Coronavirus India Update: Former PM Manmohan Singh को हुआ Corona, AIIMS में भर्ती | वनइंडिया हिंदी

2021-04-19 352

The cases of corona in India are increasing unabated, now former Prime Minister Dr. Manmohan Singh has also been found infected with the corona virus. Manmohan Singh has been admitted to the Trauma Center of Delhi AIIMS after getting corona infected. Let us tell you that Manmohan Singh had also got Corona vaccinated, it is a relief that the former PM has got Corona vaccinated and hence it is expected that he will be able to easily beat Corona. Let us know that Manmohan Singh and his wife Gursharan Kaur went to AIIMS on March 4 and took the first dose of Corona vaccine.

भारत में कोरोना के मामलों में बेहताशा वृद्धि हो रही है अब पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।कोरोना संक्रमित होने के बाद मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि मनमोहन सिंह कोरोना की वैक्सीन भी लगवा चुके थे, येएक राहत की बात यह है कि पूर्व पीएम कोरोना का टीका लगवा चुके हैं और इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह आसानी से कोरोना को मात दे पाएंगे। बता दें कि मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने 4 मार्च को एम्स जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था।

#Coronavirus #ManmohanSingh

Videos similaires